करीना कपूर की भांजी के बर्थडे पर सैफू मामा ने खूब लुटाया प्यार, वाइट ड्रेस में इनाया लगी जैसे हो कोई जिंदा डॉल!

parmodkumar

0
62

सैफ उन एक्टर्स में से एक हैं, जो अपने थॉट्स अनफिल्टर्ड तरीके से सबके सामने रखते हैं पर फीलिंग्स को लेकर वो हमेशा प्राइवेट रहते हैं। लेकिन बात जब फैमिली के सामने भावनाएं जाहिर करने की हो, तो इस मामले में वो हिचकिचाते नहीं। ऐसे ही प्यार से भरे क्यूट मोमेंट्स सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी की बर्थडे पार्टी में भी देखने को मिले।

करीना कपूर खान और सैफ अली खान आमतौर पर नामी लोगों की पार्टीज और इवेंट्स को साथ में अटेंड करते नजर आते हैं। इस दौरान इनका लुक देखने लायक होता है। हालांकि, इस बार स्टार कपल को अपनी फैमिली की पार्टी में देखा गया। और ये कहने में कोई हर्ज नहीं कि इस बार भी इन्होंने अपना फैशन गेम जबरदस्त तरीके से ऐस किया। लेकिन सबसे खास तो इस पार्टी की जान और मेन हीरोइन यानी इनाया नौमी खेमू थीं। अपने स्पेशल डे पर वो इतनी ज्यादा प्यारी लग रही थी, जैसे किसी छोटी सी डॉल को जिंदा कर दिया हो। चलिए आपको भी दिखाते हैं इस हैपी मोमेंट्स और स्टाइल कोशन्ट से भरे मोमेंट्स की तस्वीरें।

करीना कपूर के लुक की बात करें, तो उन्होंने इस दौरान पार्टी की थीम को फॉलो करते हुए वाइट ड्रेस पहनी थी। इसमें बिशप स्लीव्स, हाई नेक, अकॉर्डियन प्लीट्स और ओवरऑल पोल्का डॉट्स देखी जा सकती थी।

पार्टी के दौरान उनका और इनाया का तब बेहद क्यूट मोमेंट कैमरे में कैद हो गया, जब बर्थडे गर्ल प्यार से अपनी मामी को केक खिलाने पहुंचीं।

सैफ अली खान भी इस दौरान अपनी भांजी पर जमकर प्यार लुटाते दिखे। इनाया की बर्थडे पार्टी के लिए वो कैजुअल्स में रेडी होकर पहुंचे थे। एक्टर ने पोलो कॉलर्ड टी-शर्ट पहनी हुई थी। वहीं उनके हाथ में लेदर बेल्ट की सुपर एक्सपेंसिव वॉच देखी जा सकती थी।

वैसे इस दौरान सैफ की पोनी भी काफी ध्यान खींच ले गई। अब ये एक्टर का नया पर्सनल स्टाइल है या फिर किसी रोल की तैयारी, ये तो आने वाला समय ही बता सकेगा।

इनाया ने अपने बर्थडे के लिए वाइट कलर की फ्रॉक पहनी थी, जिसमें रफल्स के साथ फ्रिल्स और वॉल्यूम जोड़ी गई थी। इस पर पिंक कलर का एपलीके वर्क भी किया गया था, जिसे सीक्वन वर्क से सजाकर और प्रिटी बनाया गया।

सोहा ने अपनी बेटी के सिल्की हेयर को खुला रखा था और उन्हें मिडिल पार्ट कर ऊपर फ्लॉवर वाला हेयरबैंड लगाया था। इस लुक में बर्थडे गर्ल सच में किसी डॉल जैसी लग रही थी।

वैसे इस पार्टी के दौरान इनाया का एक और लुक नजर आया, जिसे आप इस पिक में देख सकते हैं। सोहा की लाडली ने बेबी पिंक कलर की बैले डांसर जैसी ड्रेस पहनी थी, जो क्यूट लग रही थी। वहीं दूसरी ओर ब्लू ड्रेस में रेडी इनाया सात साल की होने पर खुशी से उछलती भी दिखाई दी।