मेरठ से पंजाब जा रही बस को रुकवाकर चेकिंग के नाम पर रिश्वत ली, सवारी ने वीडियो बनाया, पीसीआर इंचार्ज समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड

Bhawana Gaba

0
706

करनाल में तीन पुलिसवालों को चेकिंग के नाम पर रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। उनकी इस करतूत का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे करनाल के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया तक पहुंचा दिया। एसपी ने वीडियो के आधार पर पीसीआर इंचार्ज समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। वहीं मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक, एक निजी बस मेरठ से पंजाब जा रही थी। पीसीआर-13 के इंचार्ज एएसआई गोविंद, हेड कांस्टेबल पवन और सिपाही विनोद ने बस को रुकवा लिया। उन्होंने बस के कागजात की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के बहाने उन्होंने बस चालक से रिश्वत ले ली। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी बस में बैठी सवारी ने बना लिया। उन्होंने इस वीडियो को एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया तक पहुंचा दिया। वीडियो पहुंचते ही एसपी ने कार्रवाई की और तीनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। अब मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here