हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (BSEH) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बुधवार से आरंभ हो रही हैं। प्रशासन ने तैयारियां पुख्ता होने का दावा करते हुए जिलेभर में करीब 92 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें 10वीं व 12वीं के लगभग 35 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। आज 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हिंदी विषय की परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि परीक्षाओं को नकल रहित और शांतिपूर्वक करवाने के लिए तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं। करनाल जिले में 92 केंद्र बनाए गए हैं। 9 फ्लाइंग टीमें केंद्रों पर नजर रखेंगी। परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए सभी केंद्रों के सुपरिंटेंडेंट को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर कोई भी नकल करवाता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। बोर्ड की ओर से 9 फ्लाइंग टीमों का भी गठन भी किया गया है, जो सभी केंद्रों पर नजर रखेंगी। इन टीमों में उपायुक्त, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, बोर्ड चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, बोर्ड सचिव, बोर्ड प्रश्नपत्र रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें शामिल हैं।
जिलाधीश अनीश यादव ने परीक्षाओं का आयोजन शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। परीक्षाएं 30 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में 5 या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। बोर्ड इतिहास में पहली बार परीक्षा में ढाई घंटे के पेपर को दो भाग में बांटकर लिया जाएगा। खास बात यह है कि यह भाग दो प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय होगा, जिसे 60:40 के रेशो में बांटकर परीक्षार्थियों को मिलेगा।