उड़ती धूल ने बढ़ाया वायु-प्रदूषण: चल रही हवा से उड़ती धूल ने बढ़ाया वायु-प्रदूषण

Parmod Kumar

0
219

पिछले दो दिन से बादलवाई कारण गर्मी से थोड़ी बहुत निजात मिली है। अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में दो दिन के अंदर ही 3-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं शाम को आसमान काले रंग का हो गया और तेज हवा चलनी शुरु हो गई। मौसम विभाग ने 17 अप्रैल तक आंधी और बारिश की संभावना भी जताई। सोमवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। लेकिन पिछले दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिससे मौसम में नमी की मात्रा भी 3 प्रतिशत बढ़कर 8 फीसदी हो गई है। ऐसे में अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान 3-3 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 40 व 22 डिग्री पर आ गया है। जिससे लोगों को तपा देने वाली गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। वायु प्रदूषण में हुई बढ़ौतरी : पिछले सप्ताह व रविवार को जिले में वायु प्रदूषण का स्तर एक्यूआई 140 पर था। लेकिन दो दिन से हवा भी तेज गति से यानि 21.4 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चल रही है। जिससे मिट्‌टी व धुल उड़कर हवा में मिल रहे हैं। जिससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को एक्यूआई 160 पर पहुंच गया है। जो सांस लेने में काफी खराब होता जा रहा है।