बिहार की महिलाओं के लिए सितंबर का महीना काफी खास है। खुद का रोजगार शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से 10,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक दिए जा रहे हैं। हालांकि सरकार की ओर से जो गाइडलाइंस जारी किए गए हैं, उनके मुताबिक एक परिवार की एक ही महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे में अगर परिवार में सास और बहू दोनों ही इस योजना के लिए आवेदन करने की इच्छुक हैं तो फिर किसे लाभ मिलेगा?
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सरकार की ओर से 18 तरह के काम शुरू करने के लिए आर्थिक मदद की जा रही है। इस योजना में पहली किस्त के रूप में इसी महीने 10,000 रुपये लाभार्थियों के खाते में भेजे जाएंगे। बाद में स्कीम के तहत 2 लाख रुपये तक का लोन भी मिल सकता है। दिशानिर्देश में परिवार की परिभाषा को अच्छे से बताया गया है ताकि किसी भी तरह की कन्फ्यूजन न हो।
जीविका समूह से जुड़ना होगा जरूरी
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी होगा। इस समूह से जुड़े बिना इस योजना के तहत 10000 रुपये नहीं मिलेंगे। जीविका समूह से कैसे जुड़ना होगा, फॉर्म कैसे भरा जाएगा, इसकी जानकारी आप ‘जीविका समूह से कैसे जुड़ें’ पर क्लिक करके पा सकते हैं। इस ग्रुप से जुड़ने के लिए महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही परिवार में कोई भी सदस्य इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आना चाहिए।
क्या है परिवार की परिभाषा
योजना के अंतर्गत एक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे। यहां परिवार से आशय है, पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे। अगर परिवार में महिला की शादी नहीं हुई है और उनके माता-पिता जीवित नहीं हैं तो उसे अलग परिवार माना जाएगा।
सास और बहू दोनों के लिए खुशखबरी
परिवार की परिभाषा से साफ है कि शादी के बाद बेटे के परिवार को अलग माना जाएगा, भले ही वह माता-पिता के साथ रह रहा हो। अगर परिवार में सास और बहू दोनों अपना-अपना रोजगार शुरू करना चाहती हैं तो दोनों को 10,000-10,000 रुपये मिलेंगे। बेटे-बहू और उनके अविवाहित बच्चों को अलग परिवार माना जाएगा। जबकि माता-पिता को अलग परिवार। अगर माता-पिता जीवित नहीं है और कोई अविवाहित महिला भाई-भाभी के साथ रहती है तो वो भी योजना का लाभ उठा सकती है।













































