हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस ने कार सवार 2 युवकों को नशे की 6330 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान विनोद कुमार निवासी धन्नासर जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) और आशीष कुमार निवासी किरढ़ान के तौर पर हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर का देसी पिस्तौल व कारतूस भी बरामद हुआ है। थाना शहर पुलिस ने NDPS एक्ट और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट से रिमांड पर लिया है। फतेहाबाद थाना प्रभारी SI ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस की टीम एएसआई बीरबल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान कैनाल रेस्ट हाऊस, भोडिय़ाखेड़ा के पास थी। उन्हें सूचना मिली कि एक कार में कुछ युवक नशीली दवाएं बेचने के लिए फतेहाबाद जाने वाले हैं। इस पर पुलिस ने एक कार को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को पीछे ही रोक कर घुमाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता से कार्य करते हुए कार को रोक लिया। । तलाशी ली तो इनके कब्जे से नशे की 6 हजार 330 गोलियां और देसी पिस्तोल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर नशे के सप्लायर के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है।