‘हरि हर वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की पीरियड ड्रामा फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। खास बात यह है कि रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए अपना पूरा बजट वसूल कर लिया था। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन किया और किन फिल्मों को पीछे छोड़ा!
‘हरि हर वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) ने ओपनिंग डे पर बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी और उसने अपने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से देखा जाए तो ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का 31.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन इन दोनों ही फिल्मों से ज्यादा है।
फिल्म ने केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ की कई हालिया रिलीज फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। डाकू महाराज – 25.35 करोड़, संक्रांतिकी वस्तुनम – 23 करोड़, कुबेरा – 14.75 करोड़ इन सभी फिल्मों को पवन कल्याण की इस पीरियड ड्रामा ने ओपनिंग डे पर पछाड़ दिया।
हालांकि, पवन कल्याण की Hari Hara Veera Mallu फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन वह राम चरण की सुपरहिट फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। गेम चेंजर ने अपने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था, जो अब भी टॉप पर कायम है।


















































