भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं,मकसद दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को मजबूत करना !

parmodkumar

0
39

भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का मकसद दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को मजबूत करना और रोजगार बढ़ाना है. इस समझौते से सबसे ज्यादा फायदा जैगुआर, लैंड रोवर, रोल्स-रॉयस, बेंटले, एस्टन मार्टिन और मैकलारेन जैसी लक्जरी कार बनाने वाली कंपनियों को होगा. भारत इन गाड़ियों पर लगने वाले इम्पोर्ट टैक्स को 100% से घटाकर 10% कर देगा, लेकिन यह टैक्स कटौती एक तय कोटा सिस्टम के तहत होगी, यानी कुछ ही गाड़ियों पर यह फायदा मिलेगा। ब्रिटेन के बिजनेस एंड ट्रेड डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि पहले ही कर दी थी. भारत द्वारा इम्पोर्ट टैक्स खत्म करने की तैयारी के बाद कई लक्जरी कार खरीददारों ने अपनी बुकिंग रोक दी है. इससे डीलर वाले परेशान हैं क्योंकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ये नए टैक्स कब और कैसे लागू होंगे.

ब्रिटेन में बनी लग्जरी गाड़ियां होंगी सस्ती

इससे भारत में ब्रिटेन में बनी लग्जरी गाड़ियां सस्ती हो सकती हैं। नए FTA के तहत मैकलारेन 750S जो अभी 5.91 करोड़ रुपये की मिलती है, वह शायद 3 करोड़ रुपये से कम में मिल सकेगी। इसी तरह बेंटले बेंटायगा (मौजूदा कीमत 6 करोड़ रुपये) लगभग 3 करोड़ रुपये में और रोल्स-रॉयस कलिनन (मौजूदा कीमत 12 करोड़ रुपये) करीब 6 करोड़ रुपये में मिल सकती है। हालांकि, इन गाड़ियों पर कुछ और टैक्स, रजिस्ट्रेशन चार्ज, बीमा और जीएसटी अभी भी लगेंगे. FTA में कोटा सिस्टम इसलिए रखा गया है ताकि टैक्स में भारी कटौती कुछ ही गाड़ियों तक सीमित रहे. उम्मीद है कि पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए यह कोटा अलग-अलग होगा!

इससे लक्जरी कारें सस्ती होंगी और इम्पोर्ट टैक्स कम होगा

मोटरसाइकिलों के लिए भी अच्छी खबर

बाइक लवर्स के लिए भी यह समझौता अच्छी खबर लाया है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स जैसी ब्रिटिश कंपनियों की प्रीमियम बाइकें, जो अभी ब्रिटेन में बनती हैं और पूरी तरह बनी हुई यूनिट (CBU) के रूप में भारत में इम्पोर्ट की जाती हैं, वे भी सस्ती होंगी. उदाहरण के लिए रॉकेट 3 स्टॉर्म और टाइगर 1200 जैसी आइकॉनिक मोटरसाइकिलों की कीमतें (जो अभी 22.49 लाख रुपये और 19.39 लाख रुपये हैं) कम हो जाएंगी.