मारुति सुजुकी की इन दो पॉपुलर कारों की बिक्री घटी, फेस्टिवल सीजन में डिमांड बढ़ने की संभावना !

parmodkumar

0
18

मारुति सुजुकी की एसयूवी और एमपीवी की बिक्री में इन दिनों जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एसयूवी-एमपीवी की बंपर डिमांड के बीच हैचबैक कारों को लेकर ग्राहक उदासीन हो रहे हैं और ऐसे में मारुति की हैचबैक कारों की बिक्री घट रही है। उदाहरण के तौर पर मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो और बजट हैचबैक वैगनआर की बीते सितंबर की बिक्री के आंकड़े देख लें। ये दोनों ही कारें टॉप सेलिंग हुआ करती थीं, लेकिन हाल के महीनों में इनकी बिक्री में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।

मारुति बलेनो की बिक्री में 22 फीसदी की सालाना गिरावट

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बीते सितंबर में 14,292 यूनिट बिकी और यह नंबर सालाना रूप से 22 फीसदी की कमी के साथ है। सितंबर 2023 में बलेनो की 18,417 यूनिट बिकी थी। आपको बता दें कि मारुति बलेनो की एक्स शोरूम प्राइस 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 9.84 लाख रुपये तक जाती है।

इस हैचबैक में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और यह सीएनजी ऑप्शन में है, जो कि क्रमश: 76.43 बीएचपी और 88.5 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर और 98.5 न्यूटन मीटर और 113 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में बिक रही इस प्रीमियम हैचबैक की माइलेज 22.94 kmpl से लेकर 30.61 km/kg तक है।

मारुति वैगनआर की बिक्री में 22 फीसदी की सालाना गिरावट

मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक वैगनआर को बीते सितंबर में 13,339 ग्राहकों ने खरीदा और यह आंकड़ा सालाना रूप से 18 फीसदी की कमी के साथ है, क्योंकि सितंबर 2023 में इसकी 13,339 यूनिट बिकी थी। वैगनआर की मंथली सेल भी घटी है, क्योंकि यह हैचबैक इस साल अगस्त की टॉप सेलिंग हैचबैक थी।

मारुति वैगनआर की कीमत और खासियत की बात करें तो इस फैमिली कार की एक्स शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.33 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 998 सीसी से लेकर 1197 सीसी तक का इंजन लगा है, जो कि 88.5 बीएचपी तक की पावर और 113 न्यूटन मीट टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में आई वैगनआर की माइलेज 25.19 kmpl और 34.05 km/kg तक है।