किसान भाई ट्रैक्टर के डीज़ल के खर्च से काफी परेशान रहते हैं क्योकि खेतों में काम करते समय ट्रैक्टर बहुत सारा डीज़ल फूंकता है जिसके चलते किसानों का खर्चा बहुत बढ़ जाता है और बचत बहुत कम होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिसे किसान बिना डीज़ल के ही चला सकते है।
जी हाँ, भारत में एक ऐसा ट्रैक्टर आ चुका है जो कि बैटरी से चलता है और इसमें बिलकुल भी डीज़ल डालने की जरूरत नहीं पड़ती। ये ट्रैक्टर खासकर छोटे किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होगा। खास बात ये है कि ये ट्रैक्टर डीज़ल ट्रैक्टर की तरह ही पूरा पावरफुल है और खेत में सारे काम कर सकता है।दोस्तों यह बड़े ट्रैक्टर के सारे काम कर सकता है।
दोस्तों आपने पहले भी बैटरी से चलने वाले ट्रैक्टर के बारे में सुना होगा लेकिन आज एक ब्रांडेड ब्रांडेड कंपनी सोनालिका ने बिना इंजन के चलने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया है। आज हम आपको इस ट्रैक्टर की पूरी जानकारी देंगे।
दोस्तों इस ट्रैक्टर की एक खास बात और यह है कि इस ट्रैक्टर को दूसरे ट्रैक्टरों की तरह ही चलाया जा सकता है इसमें बाकी ट्रैक्टर की की तरह स्टेरिंग, गयर और लिफ्ट लगी हुई है।दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि डीजल रोज के रोज महंगा हो रहा है। ऐसे में यह ट्रैक्टर बिल्कुल फ्री में काम करेगा क्योंकि एक बार रिचार्ज करने पर यह 8 घंटे चलता है। मतलब 8 घंटे आप इस से जो मर्जी काम ले । इसकी कीमत 5.9 लाख रूपये है।