हरियाणा के बुजुर्ग को मुफ्त में प्रयागराज ले जाएगी सरकार, जानें महाकुंभ में कब पहुंचेंगे सीएम नायब सैनी?

0
5

हरियाणा के बुजुर्ग को मुफ्त में प्रयागराज ले जाएगी सरकार, जानें महाकुंभ में कब पहुंचेंगे सीएम नायब सैनी?

 

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम नायब से ने कहा है कि राज्य के बुजुर्ग नि:शुल्क प्रयागराज जाएंगे। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि हर जिले से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। बुजुर्गों की यात्रा का पूरा खर्चा हरियाणा सरकार उठाएगी। प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। कुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। कुंभ का आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को है।

 

 

दिव्य कुंभ के दर्शन
सरकार ने इस योजना का नाम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना रखा है। सरकार हर जिले से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर कुंभ मेले में ले जाएगी। जिसमें लाभार्थियों को कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को इस आयोजन की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता का अनुभव करने का अवसर प्रदान करना है। सीएम नायब सैनी ने सरकार के 100 दिनों के काम की समीक्षा के मौके पर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था कि अब प्रदेश के गरीब परिवार के बुजुर्ग परिवारजनों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज स्थित महाकुंभ तीर्थ के दर्शन करवाए जायेंगे।

 

 

सीएम भी पहुंचेंगे महाकुंभ
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हरियाणा के सीएम नायब सैनी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ डुबकी लगाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने हरियाणा सहित सभी राज्य सरकारों को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा से लगभग 30 हजार लोगों को लेकर महाकुंभ जाएगा। बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा। नायब सैनी के प्रयागराज जाने का कार्यक्रम तय हो गया है। सीएम सैनी सात फरवरी को कुंभ पहुंचकर डुबकी लगाएंगे।