हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने गुरुवार आधी रात क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। पिछले साल जून में 4798 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में करीब 15 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। इनमें करीब 70 फीसदी ने परीक्षा दी थी। अब आयोग ने फाइनल रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। ग्रुप-डी के 18218 पदों की भर्ती के बाद यह सबसे बड़ी भर्ती है। अब कमीशन बाकी भर्तियों के परिणाम की प्रक्रिया शुरू करेगा। इनमें 1200 टीजीटी अंग्रेजी व 200 स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। कमीशन चेयरमैन भारत भूषण भारती ने बताया कि 15 लाख बच्चों ने आवेदन किया था, इसलिए वक्त लग गया। अब अन्य सभी भर्तियों की प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाएंगी।