सिरसा में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज सिरसा में झींगा पालन करने वाले किसानों को सब्सिडी के चैक बांटे, इस दौरान मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कई साल पहले ये कल्पना ही नहीं की जा सकती थी कि समुन्दर में पैदा होने वाली झींगा हमारे यहां भी पैदा हो सकेगी, यहां खारे पानी में झींगा पालन करके किसान लाभ ले रहे हैं, अभी झींगा के किसानों को अब तक 31 करोड़ की सब्सिडी दी जा चुकी है, आने वाले समय में उम्मीद करेंगे कि इंग्लैण्ड झींगा से सिरसा आगे निकलेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
झींगा किसानों को ₹ 31 करोड़ की सब्सिडी| इंग्लैंड झींगा में आगे निकलेगा सिरसा| Sirsa| Jhinga| Kisan|
lalita soni