रेवाड़ी जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 महिलाओं सहित 3 लोगों से ठगे 1.90 लाख

Parmod Kumar

0
183

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 महिलाओं सहित 3 लोगों से एक शख्स ने 1.90 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने गुरुग्राम नगर निगम में नौकरी लगवाने की बात की थी। इसके लिए एक शख्स का तो बकायदा मेडिकल भी कराया गया, लेकिन बाद में आरोपी भाग गया। मॉडल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित उत्तम नगर में रहने वाली मंजू बाला, पूनम व नवीन के घर पास-पास हैं। उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाले निशांत नाम के एक शख्स के पास अमन चावरिया का आना-जाना था। अमन ने खुद को रसूखदार बताते हुए गुरुग्राम कमिश्नर का रिश्तेदार और कई मंत्रियों से अच्छी पहचान का हवाला दिया। अमन ने गुरुग्राम में सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही। निशांत ने उत्तम नगर में रहने वाले तीनों के घर बता दिए। उसके बाद आरोपी अमन अपने ड्राइवर के साथ उनके घर पहुंच गया। आरोपी ने तीनों को कहा कि वह उनकी गुरुग्राम नगर निगम में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए 3-3 लाख रुपए देने होंगे। आरोपी ने पूनम से एक लाख, नवीन से 50 हजार और मंजूबाला से 40 हजार रुपए कैश 22 मई को ले लिए। 24 मई को गुरुग्राम में साथ चलने के लिए बोल दिया। अमन गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरकारी अस्पताल में नवीन का मेडिकल कराने चला गया। कुछ देर बाद वह मौके से भाग गया। नवीन व दोनों महिलाओ ने जब फोन किया मोबाइन फोन स्विच ऑफ मिला। उन्होंने कई बार उसे फोन किया, लेकिन बात नहीं हुई। अगले दिन फोन ऑन होने पर उसने 2 दिन के अंदर पैसे लौटाने की बात की, लेकिन आज तक उनके पैसे नहीं दिए। तीनों पीड़ित ने शिकायत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बीते दिन एसपी को शिकायत दी गई, जिनके आदेश पर मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।