1 अक्तूबर से जिला पलवल में धान और बाजरा की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होगी। हथीन अनाज मंडी में भी पहले की तरह खरीद होगी। यह जानकारी हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा स्थापित मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद जारी रखेगी।इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने 4 प्रमुख खरीफ फसलों धान, बाजरा, मूंग और मक्का को भारत सरकार द्वारा खरीफ मौसम के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की योजना बनाई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कृषि विभाग तथा खरीद की प्रभारी राज्य एजेंसियां इस संबंध में तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हम सभी कोविड-19 की निरंतर उपस्थिति देख रहे हैं। इसलिए सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है कि मंडियों में किसानों के आने के समय सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंड का उचित अनुपालन हो।