सिरसा में साइकिल पर कपड़े बेचने वाले को लगी 10 लाख की लॉटरी
सिरसा में साइकिल पर कपड़े बेचने वाले को लगी 10 लाख की लॉटरी
हरियाणा के सिरसा जिले के एक फेरीवाले की किस्मत रातोंरात चमक गई। साइकिल पर गांव-गांव जाकर कपड़े बेचने वाले ईश्वर नामक व्यक्ति को 10 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। यह खबर सुनते ही उनके परिवार में खुशी का माहौल बन गया।
दिव्यांग बेटे के नाम पर खरीदा था टिकट
सिरसा के जासानिया गांव के निवासी ईश्वर ने बताया कि उन्होंने यह लॉटरी टिकट अपने दिव्यांग बेटे के नाम पर खरीदा था। मंगलवार रात 8 बजे जब लॉटरी का ड्रॉ निकला, तो लॉटरी एजेंट विनोद कुमार ने उन्हें फोन कर यह खुशखबरी दी। यह सुनते ही ईश्वर और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
परिवार ने बांटी मिठाई
बुधवार सुबह, दीपक लॉटरी एजेंसी सरदूलगढ़ के संचालक दीपक मोंगा ने ईश्वर को जानकारी दी कि उन्हें पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का दूसरा इनाम मिला है। उन्होंने 200 रुपए का टिकट खरीदा था, जो उन्हें लखपति बना गया। परिवार ने इस खुशी को सबके साथ साझा करने के लिए मिठाई बांटी।
सारी रात खुशी से नहीं सो पाया परिवार
ईश्वर और उनके परिवार ने बताया कि इस जीत ने उनकी जिंदगी बदल दी है। वे पूरी रात खुशी से सो नहीं सके। यह रकम उनके लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है, खासकर उनके बेटे के भविष्य के लिए।
ईश्वर की मेहनत और किस्मत का मिला फल
ईश्वर सालों से साइकिल पर कपड़े बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी मेहनत और किस्मत ने अब उन्हें आर्थिक तंगी से उबारने का मौका दिया है। उनका कहना है कि यह धनराशि उनके परिवार और उनके दिव्यांग बेटे के लिए एक नई शुरुआत होगी।
यह खबर हमें सिखाती है कि मेहनत और उम्मीद के साथ किया गया हर प्रयास रंग लाता है।