सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा में किसानों को बीमा क्लेम के लिए जलघर की टंकी पर चढ़े दस दिन बीतने को है, किसानों का धरना आज एक सो दिन में प्रवेश कर चूका है, किसान 2022 के कॉटन के खराबे और जलभराव के बीमा क्लेम के लिए लड़ रहे हैं, आज दिल्ली में टेक्निकल कमेटी की मीटिंग है, मीटिंग पर सभी किसानों की निगाहें है, मीटिंग डिसाइड करेगी कि किसानों के खातों में पैसा कब आएगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
किसानों के 100 Day’s| दिल्ली में मीटिंग पर निगाहें| खाते में आएगा पैसा| Sirsa| Beema| Claim| MSP|
lalita soni