10,000 रुपये क्विंटल ख़रीदा था ग्वार, डबल के चक्कर में बारिश में भीगा, किसान को लगा चूना!

Parmod Kumar

0
281
हरियाणा के सिरसा की अनाज मंडी में भादरा के एक किसान ने एक पखवाड़े पहले 30 क्विंटल ग्वार दस हजार रुपये के हिसाब से ख़रीदा था, उसके बाद उस ग्वार को आदमपुर की मंडी में बेचने के लिए रखा गया, किसान को उम्मीद थी की इस ग्वार की कीमत बीस हजार रुपये हो जाएगी, पिछले दिनों बारिश से ग्वार ख़राब हो गया, ग्वार अंकुरित हो गया इसके साथ उसमें फफूंदी लग गयी, अब उस ग्वार को सिरसा में एक व्यापारी ने साढ़े सात सो रुपये प्रति क्विंटल ख़रीदा है, अब उससे पशुओं का चारा बनाया जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह