हरियाणा विधानसभा में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में सतलुज यमुना लिंक नहर के निर्माण के लिए 101 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा, उसके बाद भूपेंदर हुड्डा और मनोहर लाल में बहस हुई, हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है, आप कोर्ट ऑफ कंडक्ट डालो, सीएम ने कहा कि कुछ लोग कस्सी लेकर खोदने गए थे, ये सुनकर दुष्यंत चौटाला भी हैरान रह गए, क्योंकि उस समय अभय चौटाला के साथ दुष्यंत चौटाला भी थे, देखिये ये वीडियो













































