कभी भी जारी हो सकती है 10वीं और 12वीं रिजल्ट की डेट

Parmod Kumar

0
172

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित कर सकता है। 33 लाख से अधिक छात्र अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई ने अप्रैल से जून 2022 तक कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म-2 की परीक्षा आयोजित की थी। इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे। आधिकारिक टिप्पणी के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है और छात्रों को जल्द ही उनके परिणामों के बारे में सूचित किया जाएगा।