नए साल में सीडीएलयू में 11 नए कोर्स, स्टूडेंट्स को नई बस, कर्मचारियों को प्रमोशन!

Parmod Kumar

0
278

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में नए साल 2022 में 11 नए कोर्स शुरू होंगे, इसके साथ स्टूडेंट्स को नई एसी बस मिलेगी, नॉन टीचिंग कर्मचारियों को प्रमोशन मिलेगी, आज वाईस चांसलर डॉ अजमेर सिंह मलिक ने मीडिया से रूबरू होते पुरे साल का लेखाजोखा रखा, इसके साथ नए साल की पूरी प्लानिंग पर भी फॉक्स किया, नए साल में कोशिश रहेगी की इस यूनिवर्सिटी में नेक की टीम का निरिक्षण करवाकर A ग्रेड हासिल किया जाये, नई शिक्षा निति के तहत यहां कई कोर्स शुरू किये जा चुके हैं और कुछ कोर्स इस साल शुरू होंगे, यूनिवर्सिटी कैम्प्स में इलेक्ट्रिकल रिक्शा भी शुरू किये गए हैं जो सभी के लिए फ्री रहेंगे, गर्ल्स हॉस्टल में कपडे धोने के लिए वाशिंग मशीनें दी गयी हैं, हर्बल गार्डन को विस्तार किया जायेगा, स्टूडेंट्स के लिए टीचिंग ब्लॉक के पास ही एक्टिविटी सेण्टर कैफिटेरिया बनाया जायेगा, क्या बोले वीसी डॉ अजमेर सिंह मलिक, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह