11 साल के आरव ने 3,564 कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों से बगैर किसी ड्राइंग के मोदी जी की आकर्षक तस्वीर बनाई।

Parmod Kumar

0
527

धार शहर के ब्रह्मा कुंडी में रहने वाले हरीश नायक के 11 वर्ष के बेटे व कक्षा 6वीं के छात्र आरव ने 3 हजार 5 सौ 64 कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों से देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक तस्वीर बनाई है। यह इंटरनेट मीडिया पर खासी लोकप्रिय हो रही है। ब्रह्मा कुंडी के रहने वाले नायक परिवार में वैसे तो कई जन्मजात कलाकार मौजूद है। परंतु इस 11 वर्षीय बालक आरव की अद्भुत कला ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। बालक आरव 35 से ज्यादा क्यूब के मॉडलों को 20 से 30 सेकंड के अंदर सुलझा देता है। इसके साथ ही ऑयल पेंटिंग में भी इस नन्हें बालक को महारत हासिल है। कई आर्टिफिशियल कलाकृतियां के साथ ही कागज के टुकड़ों से कई कलाकृतियों को यह मूर्त रूप दे चुके हैं। आरव बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है। उसके पिता हरीश नायक जो खुद पेंटिंग करते हैं तथा देश के ख्यातनाम लोगों की वह पेंटिंग बना चुके हैं। उनका कहना है कि उक्त बालक बचपन से ही प्रतिभाशाली है और विज्ञान के प्रयोगों में इसकी दिलचस्पी है।

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से जुड़ा रहता है। तथा नई-नई खोजों में दिलचस्पी दिखाता है। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित है। जिसके चलते पिछले दिनों उसने कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों से बगैर किसी ड्राइंग के मोदी जी की आकर्षक मोजेक पोट्रेट तस्वीर बनाई। जिसे ट्विटर पर अब तक 10 हजार लोगों द्वारा देखा गया और 154 लोगों द्वारा री-ट्वीट भी किया गया है। बालक अपनी इस कला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सौंपना चाहते हैं।