सिरसा में बिश्नोई सभा ने पर्यावरण चौक का शुभारम्भ किया है, इसका उद्धघाटन बिश्नोई समाज के वयोवृद्ध नेता सहीराम धारणिया ने किया, सिरसा के नगर परिषद् के भवन के आगे इस चौक का निर्माण किया गया है, इस चौक में माता अमृता देवी की प्रतिमा लगायी जाएगी, जिन्होंने पेड़ों की रक्षा के लिए शहीद हो गयी थी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ|
11 सालों का इंतज़ार| सिरसा में पर्यावरण चौक बना| लगेगी माता अमृता देवी की प्रतिमा| Guru Jambheshwar|
parmod kumar
















































