बजाज की CNG बाइक की बिक्री में 113 फीसदी की मंथली ग्रोथ, छोटे शहरों में बंपर डिमांड, देखें कीमत-खासियत !

parmodkumar

0
11

बजाज की सीएनजी बाइक देशभर में धूम मचा रही है। जी हां, बीते सितंबर की बजाज मोटरसाइकल सेल्स रिपोर्ट सामने आई तो फ्रीडम 125 की बिक्री में मासिक रूप से 113 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे पता चलता है कि दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल धीरे-धीरे लोगों के दिलों में जगह बना रही है। बजाज ऑटो लिमिटेड भी फ्रीडम 125 की उपलब्धता उन सारी जगहों पर बढ़ा रही है, जहां सीएनजी मिलना आसान है। चलिए, आपको बीते सितंबर की बजाज फ्रीडम 125 सेल्स रिपोर्ट के साथ ही इसकी कीमत-खासियत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

पिछले महीने, यानी सितंबर 2024 में बजाज फ्रीडम 125 की कुल 19639 यूनिट बिकी, जो कि इस साल अगस्त में बिकी 9215 यूनिट के मुकाबले 113 फीसदी ज्यादा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद बजाज की यह सीएनजी मोटरसाइकल 125 सीसी सेगमेंट में 7वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है।

प्राइस और कलर ऑप्शन

अब आपको बजाज फ्रीडम 125 की प्राइस और कलर ऑप्शन के बारे में बताएं तो यह सीएनजी बाइक इबोनी ब्लैक, साइबर वाइट, कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और प्यूटर ग्रे जैसे 5 कलर ऑप्शन में बिक रही है। फ्रीडम 125 के 3 वेरिएंट हैं, जिनमें सबसे सस्ते NG04 ड्रम वेरिएंट की कीमत 95 हजार रुपये, NG04 ड्रम एलईडी वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये और और NG04 डिस्क एलईडी वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

इंजन-पावर, माइलेज और फीचर्स

बजाज फ्रीडम 125 में 124.58 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 9.5 पीएस की पावर और 9.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक में 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ ही 2 किलोग्राम क्षमता वाला सीएनजी टैंक भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फ्रीडम 124 को सिर्फ पेट्रोल पर चलाने पर 65 kmpl तक की माइलेज और सीएनजी पर चलाने पर 100 किलोमीटर तक की माइलेज पा सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट्स, बड़ी और कंफर्टेबल सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंडिकेटर, 825 एमएम सीट हाइट, 170 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 93 kmph टॉप स्पीड, फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशल, डिस्क ब्रेक समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं, जो इसे एक बेहतरीन कम्यूटर बाइक बनाती है।