जिला के 122 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की, इन बच्चों को 12वीं कक्षा तक हर महीने एक हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।

Parmod Kumar

0
457

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का प्रोविजनल परिणाम एससीईआरटी द्वारा जारी किया गया। जिसमें जिला के 122 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। जिला शिक्षा विभाग अब परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के 8वीं कक्षा में आए अंकों व इनके परिवार की सालाना इनकम वेरिफाई करेगा। यदि पेपर पास करने वाले विद्यार्थी आठवीं कक्षा में 55 फीसदी से अधिक अंक लेते हैं इन बच्चों को 12वीं कक्षा तक हर महीने एक हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। यानि चार साल में 48 हजार रुपए उन्हें छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। राजकीय विद्यालय रूपावास के अकेले 9 विद्यार्थी शामिल हैं। मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा व राजकीय कन्या स्कूल शाह पुरिया के 4-4 तथा आरोही स्कूल झिड़ी व कन्या स्कूल चक्कां के 3-3 बच्चों ने परीक्षा में सफलता अर्जित की। आरोही स्कूल कालुआना, जीजीएचएस पन्नीवाला मोटा, जीजीएमएस नीमला, जीजीएसएसएस रानियां, जीएचएस बरासरी, जीएचएस कुरुंगावाली, जीएचएस महाबीर दल, जीएमएस अमृतसर नवां, जीएमएस भारूखेड़ा, जीएमएस घोड़ावाली, जीएसएसएस कंवरपुरा, जीएसएसएस जोधकां व जीएसएसएस पनिहारी स्कूल के 2-2 बच्चों ने छात्रवृत्ति परीक्षा पास की है।

प्रमाणित पत्र भी विभाग को भेजना होगा : जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा ने बताया कि एससीईआरटी द्वारा एनएमएमएस का परिणाम जारी कर दिया गया है। अब जारी किए गए प्रोविजनल परिणाम की जांच की जाएगी। जिसकी रिपोर्ट 20 अप्रैल तक एससीईआरटी गुरुग्राम की परीक्षा शाखा को मेल की जाएगी। सभी जांच के पश्चात जिला गणित विशेषज्ञ व जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रमाणित पत्र भी विभाग को भेजना होगा।

अब प्रोविजनल परिणाम की जांच की जाएगी: नीरज 122 विद्यार्थियों का एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है। कोविड-19 के कठिन समय में भी इन विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा किए गए परिश्रम के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। अब जारी हुए प्रोविजनल परिणाम की जांच की जाएगी।-नीरज पाहुजा, जिला गणित विशेषज्ञ, सिरसा

विद्यार्थियों में बढ़ रहा गणित व विज्ञान के प्रति रूझान: डीईओ नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के प्रोविजनल परिणाम में जिले के 122 विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होना जिले के लिए गर्व की बात है। विद्यार्थियों व अध्यापकों के सार्थक प्रयास से ही ये संभव हो पाया है। अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में भी गणित व विज्ञान की तरफ ज्यादा रूझान बढ़ रहा है। -संतकुमार बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।