13 आईपीएस और पांच एचपीएस अधिकारियों का तबादला अब संजय कुमार संभालेंगे कानून व्यवस्था

Parmod Kumar

0
35

आईपीएस संगीता कालिया को डीआईजी पदोन्नति करते हुए आईआरबी भोंडसी गुरुग्राम लगाया गया है। आईपीएस राजेश दुग्गल को संयुक्त पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, आईपीएस नितिश अग्रवाल को एसपी स्टेट क्राइम ब्रांच और आईपीएस अर्श वर्मा को महेंद्रगढ़ जिले का एसपी तैनात किया गया है। आईपीएस अमित यशवर्धन को राज्यपाल का एडीसी, कुलदीप कुमार को सीसीपी एनआईटी फरीदाबाद, हिमाद्री कौशिक को डीसीपी पंचकूला और आईपीएस सोनाक्षी सिंह को एएसपी नूंह नियुक्त किया गया। इसी प्रकार, एचपीएस ऊषा देवी को डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद, अनिल कुमार डीसीपी बल्लभगढ़, पंखूड़ी कुमार एसपी नार्कोटिक्स ब्यूरो, पूजा डाबला एसपी क्राइम ब्रांच और प्रदीप कुमार को नूंह भेजा गया है।

वन विभाग हरियाणा में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 18 आईएफएस और 13 एचएफएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। साथ ही मुख्यालय स्तर पर चार आईएफएस अधिकारियों के कार्यभार में भी बदलाव किया गया है। इस संबंध में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने आदेश जारी किए हैं। आईएफएस जी रमन को पीसीसीएफ (प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट) कम सीईओ कैंपा लगाया गया है। आईएफएस सुरेश दलाल को पीसीसीएफ फॉरेस्ट, विनोद कुमार पीसीसीएफ बजट, प्लानिंग, प्रोजेक्ट और केसी मीणा पीसीसीएफ डेवलपमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।