हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ऐलान, किसान दूसरी फसल उगाकर ले सकते हैं सरकार से 4 हजार रुपए प्रति एकड़ की मदद।

Parmod Kumar

0
829

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के किसानों के लिए अहम घोषणा की है, जिसके तहत बाजरे की फसल छोड़कर सब्‍जी, फल, दाल या दूसरी खेती करने वाले किसानों को राज्‍य सरकार की तरफ से चार हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि एडवांस दी जाएगी. इसके साथ ही उन्‍होंने सूक्ष्म सिंचाई के लिए किसानों को 85 प्रतिशत तक का अनुदान सरकार की ओर से दिए जाने की बात भी कही. मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव के पैतृक गांव जमालपुर में उनके स्‍वागत समारोह में यह घोषणाएं कीं. उन्‍होंने किसानों को बाजरे के उत्पादन से परहेज बरतने की सलाह देते हुए कहा कि जो भी किसान बाजरे की फसल को छोड़कर सब्जी, फल, दाल या दूसरी खेती करेगा उसे चार हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि एडवांस दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में पानी की कमी है. इसलिए यहां जल्द ही नहरी पानी की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा किसान इसकी व्यवस्था अपने स्तर पर कर लें, इसके बदले में 85 प्रतिशत तक का अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्री के गांव जमालपुर के समुचित विकास की कई घोषणाएं कर डाली. मुख्यमंत्री ने गांव के इस्तेमाल किए गए पानी के समुचित प्रबंधन के लिए सीवर लाइन डलवाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस्तेमाल के किए गए पानी का सही प्रबंधन भी पर्यावरण का हिस्सा है. इसलिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के गांव में सीवर लाइन डालना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत द्वारा 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने पर गांव में आयुर्वेद अस्पताल बनवाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जब गांव जमीन उपलब्ध करवा देगा तो यहां अस्पताल बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. दरअसल, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का पहली बार अपने गांव जमालपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में ग्रामवासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव के विकास और प्रदेश के किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. मुझे आर्शीवाद देने के लिए मेरा गांव और मेरे इलाके के लोग इतनी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, इस पर मुझे गर्व है. उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत राजस्थान के अजमेर से हुई, लेकिन संगठन के कार्यों के चलते अलग-अलग स्थानों पर प्रवास और कार्य करता रहा. मैंने कहीं भी प्रवास या दौरा किया, लेकिन आत्मीयता और गर्मजोशी से स्वागत अपने इलाके में ही मिला. यह आर्शीवाद और ऊर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को पूरी करने में मेरी सहायता करेगा.

उनके अनुसार कैबिनेट मंत्री का पद भी अपने काम के प्रति समर्पित होने के कारण उन्‍हें दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का रास्ता गुरुग्राम, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ से होकर निकलता है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ इलाके के लोगों का अभिनंदन करते हुए भाजपा के प्रदेश ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि केंद्र सकरार में अब हमारी हिस्सेदारी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि इससे इलाके के विकास को चार चांद लेंगेगे और गति की गति और बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसा राजनीतिक दल है, जहां साधारण से असाधारण की यात्रा होती है. इसी तरह से मनोहर लाल खट्टर भी साधारण परिवार से संबंध रखते हैं और उन्हें पार्टी ने सम्मान देकर मुख्यमंत्री बनाया. उनके अनुसार जब भी कमल खिलता है और इसमें से कोई न कोई साधारण असाधारण बनकर निकलता है. हरियाणा सरकार दे रही खादी को प्रोत्‍साहन, बांटे जा रहे चरखे, जानिए आपको कैसे मिल सकता है इससे पहले ग्रामीणों ने बड़ी पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर हरियाणा भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य सुधा यादव, सुनीता दुग्गल, अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ, स्वामी धर्मदेव, योगेंद्र नाथ, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना के विधायक संजय सिंह, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ सूरजपाल अम्मू व भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनिल यादव, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन दहिया समेत काफी लोग मौजूद रहे.