15 नवंबर तक जिले में ईंट भट्टे बंद रखने के आदेश

Bhawana Gaba

0
810

सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार पांचाल ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में आने वाले सभी ईंट भट्टा मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिले में इसे बंद रखें। उन्होंने कहा कि इन पर एनजीटी ने 15 नवंबर तक रोक लगाई हुई है, जो आगामी आदेशों तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मुख्यालय से आदेश जारी किए गए हैं कि वह जिला के सभी ईंट भटों को तुरंत बंद करवाएं। अगर कोई भट्टा संचालक इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। चूंकि मॉनसून का सीजन खत्म हो चुका है। ईंट भटों पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर धीरे-धीरे लौटने लगे है। सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जिला पलवल में इस समय जो ईंट भट्टे चल रहे हैं, उनके जिला प्रधान के माध्यम से सभी भटा मालिकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी भटा संचालक ने एनजीटी के नियमों के विरुद्ध अपना भटा चलाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।