हरियाणा के हिसार में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और फिर उसके अश्लील वीडियो के दम पर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोप एक टीचर पर है, जिसके पास यह लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी। लड़की के परिजनों को पता तब चला, जब वह आरोपी को देने के लिए घर से पैसे चुरा रही थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई आगे बढ़ाई है। टीचर के साथ पुलिस ने दो और लोगों को लड़की के साथ छेड़खानी का आरोपी पाया। पुलिस को दिए बयान में जिले के एक गांव की लड़की ने बताया कि वह गांव में ही एक टीचर के पास ट्यूशन पढ़ती थी। 27 अक्टूबर 2019 की शाम को ट्यूशन से लौटते वक्त एक युवक ने रास्ता रोककर उसके साथ अश्लील छेड़खानी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। बड़ी मुश्किल से बच-बचाकर वह घर आ गई। फिर अगले दिन 28 अक्टूबर को जब वह ट्यूशन पढ़ने गई तो वहां ट्यूटर के छोटे भाई ने उसके साथ गलत हरकत की। इस बारे में उसने टीचर को दी तो उसने दोनों शरारतियों को समझा देने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि इस बारे में घर पर किसी से बात मत करना। पीड़िता की मानें तो अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए वह छेड़खानी की हरकत के बारे में घर पर नहीं बताने की बात पर मान गई। एक दिन ठीक बीता, मगर तीसरे दिन 30 अक्टूबर को ट्यूशन टाइम के बाद खुद ट्यूटर ने ही उसे शिकार बना डाला। जोर-जबरदस्ती से की गई गंदी बात का उसने वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसने इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार और गलत काम किया। इस सारी हरकत का लड़की के घर वालों को उस वक्त पता चल गया, जब वह उसे इस्तेमाल कर रहे टीचर को देने के लिए अटैची से पैसे निकाल रही थी। मां की नजर पड़ी तो परिवार के पूछने पर उसने सारी कहानी बताई। आरोप है कि ट्यूटर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की बजाय डिलीट करने की बात कहकर उससे पैसे मांगता था। 31 जुलाई 2020 तक उसे 50 हजार रुपए दे चुकी थी। इसके बावजूद वह वीडियो डिलीट नहीं कर रहा था। इसी बीच 6 सितंबर को उसने फिर से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे थे। मामला खुलने के बाद पुलिस के सामने रखा गया और पुलिस ने पूरी पड़ताल के बाद आरोप सही पाए जाने के चलते टीचर, उसके भाई और एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसकी तफ्तीश अभी जारी है।
- Advertisement -














































