साढ़े 17 साल की लड़की 29 मई को बननी थी बालिका वधू अधिकारी ने रुकवाई शादी

Parmod Kumar

0
325

बाल विवाह निषेध अधिकारी एवं जिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी ने अपनी टीम के साथ पीएलए पुलिस चौकी एरिया की एक काॅलोनी में पहुंचकर एक नाबालिग लड़की की शादी होने से रुकवाई है। इस दौरान परिजनों को नोटिस थमाकर उनके बयान दर्ज किए। अधिकारी ने चेताया कि लड़की के बालिग होने से पहले उसकी शादी की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी ने बताया कि लड़की की उम्र करीब साढ़े 17 साल है। टोहाना के समीप एक गांव में रहने वाले बालिग लड़के के साथ 29 मई को शादी होनी थी। इसके लिए लड़की पक्ष को टोहाना जाना था, जहां गुरुद्वारा में शादी का कार्यक्रम तय था। चौधरी ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर सहायक सचिन मेहता व पुलिस टीम को लेकर लड़की के घर पहुंच गए। परिजनों से लड़की के बालिग होने का सबूत मांगा। पेश किए दस्तावेजों के आधार पर उम्र करीब साढ़े 17 साल थी। दिसंबर माह में वह बालिग होनी थी मगर उससे पहले ही परिजन बालिका वधू बनाने जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि माहौल देखते हुए लड़की की जल्दी शादी करने जा रहे थे लेकिन अब बालिग होने से पहले उसकी शादी नहीं करेंगे।