गंगा घाट से जुड़े नाविकों की सेहत की जांच के लिए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से राजघाट पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 177 नाविकों सहित अन्य लोगों की जांच की गई। 34 लोगों ने आंखों की भी जांच करवाई। शिविर में आने वालों में 50 फीसदी से अधिक नाविकों की सेहत खराब है।
डॉक्टरों ने शिविर में जरूरी दवाइयां देने के साथ ही कुछ लोगों को सरकारी अस्पताल में जाकर जांच कराने की सलाह दी। शिविर का मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने उद्घाटन किया। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चले स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के निर्देशन में चिकित्सकों स्वास्थ्यकर्मियों की टीम रही।
डॉक्टरों के मुताबिक 50 लोगों में ब्लड प्रेशर नियंत्रित नहीं मिला। 30 लोगों के जोड़ों में दर्द भी मिला। बुखार से ग्रसित 15 लोग मिले जबकि 10 लोगों में मधुमेह की बीमारी वाले लक्षण भी मिले। शिविर में चेस्ट फिजिशियन डॉ. अरुण कुमार, नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. पीके मिश्र, डॉ. अभिजीत, फार्मासिस्ट सतनाम यादव, स्टाफ नर्स रेनू शर्मा, लवकुश और अर्द्धनारेश्वर किशोर आदि रहे।
 
  
 

















































