टीम इंडिया में अगला सलेक्शन किसका होना चाहिए? यदि आजकल आप किसी भी क्रिकेट फैन से ये बात पूछेंगे तो वो सबसे पहले वैभव सूर्यवंशी का नाम लेगा, जिसने 14 साल की उम्र में सीनियर से लेकर जूनियर क्रिकेट तक गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रखे हैं। चाहे विजय हजारे ट्रॉफी में सीनियर गेंदबाजों के सामने पिच पर बैटिंग करनी हो या जूनियर क्रिकेट में विदेशी गेंदबाजों का सामना करना हो, वैभव सूर्यवंशी का बल्ला हर किसी के लिए एक ही ट्रीटमेंट लेकर आ रहा है। यह ट्रीटमेंट है गेंद की बेदर्दी से पिटाई करने का। पिछले एक महीने के ही आंकड़े देखें तो आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कि वैभव सूर्यवंशी गेंदबाजों के साथ क्या कर रहा है? इस दौरान उसने 190 रन, 171 रन और 127 रन जैसी पारियां खेली हैं। इन सभी पारियों में गेंद का नंबर रनों के मुकाबले बहुत कम रहा है। वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया के दिग्गजों को बैठकर उनके बारे में चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया है। पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर उनके बारे में बात की है, जिसमें उन्होंने वैभव के पिछले 30 दिन के स्कोर शेयर करते हुए कहा है कि यह लड़का 14 साल की उम्र में क्या कर रहा है, वो बता पाना मुश्किल है।
30 दिन में बनाए हैं 688 रन
वैभव सूर्यवंशी ने पिछले 30 दिन के दौरान अलग-अलग टीमों के लिए अलग-अलग स्तर पर 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10 पारी में 688 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत करीब 68 का रहा है। बैटिंग स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह 200 के भी पार है। उनकी पारियों में 95 गेंद में 171 रन, 84 गेंद में 190 रन, 24 गेंद में 68 रन और 74 गेंद में 127 रन जैसे स्कोर शामिल हैं। इनमें घरेलू क्रिक्रेट की सीनियर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शामिल है तो इंटरनेशनल लेवल पर अंडर-19 क्रिकेट शामिल है।
अश्विन ने कहा- शब्दों में बयान नहीं कर सकते
अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वैभव को लेकर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,’171(95), 50(26), 190(84), 68(24), 108(61), 46(25) और आज (बुधवार को) 127(74)। ये पिछले 30 दिन के दौरान घरेलू और अंडर-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी के स्कोर हैं।’ इसके बाद उन्होंने तमिल भाषा में लिखा,’एन्ना थंबी, इंधा अदी पोडुमा, इल्ला इन्नुम कोंजम वेनुमा? (यह क्या है भाई? क्या इतना सैंपल काफी है या आप बेंचमार्क को और ऊपर उठाने वाले हैं।) आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते कि यह लड़का 14 साल की उम्र में क्या कर रहा है।’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
अश्विन ने यह पोस्ट साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ वैभव के 63 गेंद में शतक ठोकने के बाद किया है। साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ वैभव पहली बार इंडिया अंडर-19 की कप्तानी कर रहे थे और बेनोनी में खेले गए तीसरे व आखिरी मैच में उन्होंने यह पारी खेली है। इस पारी में वैभव ने 74 गेंद में कुल 127 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए। इससे टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 393 रन बनाए और विपक्षी टीम को 233 रन से रौंदकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। सीरीज के पिछले मैच में भी वैभव ने 19 गेंद में फिफ्टी ठोकते हुए 24 गेंद में कुल 68 रन बनाए थे।
अगले 4 महीने तय करेंगे वैभव का भाग्य?
अश्विन ने यूट्यूब वीडियो में वैभव के अगले कुछ महीनों के शेड्यूल का जिक्र करते हुए उनके भाग्य का अनुमान लगाने की कोशिश की है। अश्विन ने कहा,’अंडर-19 वर्ल्ड कप आने वाला है, जहां वैभव के शो स्टॉपर साबित होने की उम्मीद है। इसके बाद आईपीएल है, जिसमें पहली बार पूरे सीजन के लिए ओपनर के तौर पर वैभव को संजू सैमसन जैसे दिग्गज की जगह उतरना है। अगले चार महीने वैभव को देखना बेहद खास होगा, जो हमें उनके धैर्य, रनों की भूख और कैरेक्टर के बारे में सबकुछ बताएगा।’
18 यूथ वनडे में ठोक चुके हैं 973 रन
वैभव सूर्यवंशी अब तक यूथ क्रिकेट में 18 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसें 54 से ज्यादा के औसत के साथ उनके खाते में 973 रन दर्ज हैं। इसमें 3 जोरदार शतक भी शामिल हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खत्म हुई सीरीज में भी वैभव ने 187 के स्ट्राइक रेट के साथ 206 रन बनाए और दोनों टीमों के लिए नंबर-1 बल्लेबाज शामिल हुए हैं।














































