हरियाणा के हिसार जिले के गांव धर्मखेड़ी में रहने वाले 86 वर्षीय खजान सिंह से मिली सड़कनामा की टीम, कभी 1967 में ताऊ खजान सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस के सरूप सिंह को हराने के लिए जसवंत सिंह की मदद की थी, उस समय मुद्दे नहीं थे सिर्फ चौधर की लड़ाई होती थी, खजान सिंह से जानिए उनके राजनीती के लम्बे अनुभव, अब खांडाखेड़ी के रहने वाले कैप्टेन अभिमन्यु और दुष्यंत चौटाला से नाराज हैं खजान सिंह, देखिये ये इंटरव्यू प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।






































