नीदरलैंड और इंग्लैंड का दौरा खत्म करने बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है जहां आज शाम को पहला वनडे खेला जाएगा। इस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत ही क्वींस पार्क ओवल में शुक्रवार से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह नजर नहीं आएंगे। यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि इस साल टीम इंडिया के कप्तानी करने वाले शिखर धवन सातवें खिलाड़ी हैं। वहीं ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बड़ा मौका है। वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। पहला वनडे मैच फैनकोड वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए भी यह सीरीज बहुत अहम है। टीम को हाल ही में गुयाना में बांग्लादेश से 3-0 से एकदिवसीय श्रृंखला में हार का मुंह देखना पड़ा था। प्रमुख ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी से टीम मजबूत हुई है। नीदरलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जेसन होल्डर को आराम दिया गया था।