हिसार जिले में सोमवार को 20 फीट गहरे तालाब में डूब जाने से दो लोगों की मौत हो गई। एक का शव तो आसपास के लोगों ने तुरंत निकाल लिया। लेकिन, दूसरे के शव को करीब सात घंटे बाद निकाला गया। सोमवार को पुलिस ने दूसरे शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना जिले के गांव प्रभुवाला की है। गांव के सरपंच परमिंदर सिंह ने बताया कि रविवार को गांव के बबली पुत्र साधुराम और हनुमान पुत्र कांशी राम तालाब में डूब गए। पता चलने पर पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब पर पहुंचे लोगों ने बबली का शव कुछ ही देर बाद निकाल लिया था। इसके बाद उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन जब हनुमान का कोई पता नहीं चल सका तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से हनुमान को खोजना शुरू किया। करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार देर शाम हनुमान का शव भी निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज दयाराम ने कहा कि सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और दूसरी जांच-पड़ताल के बाद मौत के कारण की पुष्टि की जा सकेगी। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार एक किसी बीमारी की वजह से तनाव में बताया गया तो दूसरे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
20 फीट गहरे तालाब में डूबने से दो की मौत, एक का कुछ ही देर में तो दूसरे को 7 घंटे के बाद निकाला जा सका शव
BHAWANA GABA