2025 Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुजुकी अर्टिगा मौजूदा समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है और अब इसे और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कुछ जरूरी अपडेट्स दिए हैं। इससे अर्टिगा की एक तो रोड प्रजेंस बेहतर होगी, साथ ही सेफ्टी, कंफर्ट और कन्वीनियंस में भी यह बेहतर होगी।
मारुति सुजुकी समय-समय पर अपनी कारों को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स डालती रहती है और इससे ग्राहकों की जरूरतें पूरी की जाती है। इसी कोशिश में जल्द ही कंपनी की टॉप सेलिंग 7 सीटर कार अर्टिगा भी नए अवतार में आ रही है। हालांकि, इसकी डिटेल्स सामने आ गई है, क्योंकि यह शोरूम में पहुंचने लगी है। अब आप सोच रहे होंगे कि 2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा में ऐसा क्या कुछ खास है, जो इसकी रोड प्रजेंस, लुक-डिजाइन, सेफ्टी, कन्वीनियंस और कंफर्ट को और बेहतर करेगी, तो चलिए आज सारी बातें बताते हैं।
एक्सटीरियर में क्या कुछ बदलाव
मारुति सुजुकी ने अपने 2025 अर्टिगा मॉडल की लंबाई 40 एमएम बढ़ा दी है, जिससे अब इसकी कुल लंबाई 4,435 मिलीमीटर हो गई है। साथ ही इसमें नया एक्सटेंडेड रूफ माउंटेड रियर स्पॉयलर दिया गया है, जो कि इस एमपीवी के लुक और फील को बेहतर और डायनैमिक बनाता है। अपडेटेड अर्टिगा में नए क्वॉर्टर पैनल और टेललैंप के साथ ही नया टेलगेट भी मिलता है। बाद बाकी इसके एक्सटीरियर में किसी तरह का बदलाव नहीं दिखता है।
इंटीरियर और फीचर्स में क्या कुछ खास
2025 मॉडल मारुति सुजुकी अर्टिगा के इंटीरियर और फीचर्स में हुए बदलावों की बात करें तो इसके एसी सेटअप में कुछ-कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे सेकेंड और थर्ड कतार वाली सीटों पर बैठे यात्रियों को सुविधा हो। इसमें सेकेंड रो के लिए सेंटर कंसोल के नीचे एसी वेंट्स दिए गए हैं। साथ ही दो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स भी मिलते हैं। बाकी थर्ड रो के लिए अलग से साइड में एसी वेंट्स दिए गए हैं, जिसमें अडजस्टेबल फैन स्पीड की भी सुविधा है। इससे पहले वाले मॉडल में लोगों को यह सुविधा नहीं मिलती थी। तीसरी कतार में बैठे लोगों के लिए दो चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं। टॉप मॉडल में PM 2.5 फिल्टर भी मिलता है।
सेफ्टी की बात करें तो 2025 Maruti Ertiga के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग्स मिलते हैं। साथ ही सभी सीटों में 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स भी मिलते हैं। वहीं, टॉप मॉडल में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) की सुविधा भी मिलती है। सेकेंड रो की मिडिल सीट में भी अब हेडरेस्ट मिलता है। बाद बाकी सारी खूबियां वैसी की वैसी ही हैं, जिनमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य फीचर्स हैं।
इंजन
2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा में पहले वाला ही 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 103 पीएस की पावर और 139 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एमपीवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। वहीं, अर्टिगा का सीएनजी मॉडल 87 पीएस की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।














































