हरियाणा में 23 हजार परिवार बीपीएल सूची से बाहर, नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
नई सूची में 23 हजार परिवारों का नाम हटा
चंडीगढ़: हरियाणा में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों की सूची में बड़ा बदलाव हुआ है। नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक महीने में 23,000 परिवारों को इस सूची से हटा दिया गया है।
CRID द्वारा 31 जनवरी को जारी की गई नई सूची के मुताबिक, इन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से अधिक हो गई है। इसलिए अब ये परिवार सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
पिछले तीन महीनों में बीपीएल आंकड़ों में बदलाव
हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या को लेकर पिछले कुछ महीनों में कई रिपोर्ट सामने आई हैं। नवंबर 2024 में प्रदेश में बीपीएल आबादी 1.98 करोड़ थी, जो कुल अनुमानित आबादी 2.8 करोड़ का लगभग 70% हिस्सा थी। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार पर कई बार सवाल उठाए हैं।
प्रदेश में बीपीएल परिवारों की संख्या घटी
हरियाणा सरकार ने बीपीएल सूची को अपडेट करने का निर्देश जारी किया था। CRID की 31 दिसंबर तक जारी सूची के अनुसार, राज्य में 52,00,916 बीपीएल परिवार थे। इसके बाद जनवरी 2025 में की गई नई जांच के आधार पर यह संख्या घटकर 51,78,024 रह गई है।
हिसार में सबसे ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से बाहर
CRID के आंकड़ों के मुताबिक, हिसार में सबसे ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। वहीं, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में गरीबी बढ़ी है।
- करनाल में 573
- कुरुक्षेत्र में 1251
- पानीपत में 808 नए परिवार बीपीएल सूची में शामिल हुए हैं।
पिछले एक महीने में कुल 2,632 परिवार नए गरीब वर्ग में आ गए हैं, जबकि कैथल में सबसे कम केवल 57 परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर किया गया है।
विधानसभा सत्र में उठ सकता है मुद्दा
मार्च में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर सकता है। सरकार का कहना है कि यह अपडेटेड सूची जमीनी सर्वे और वास्तविक आंकड़ों के आधार पर बनाई गई है, जिससे पात्र परिवारों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।