हांसी। हलके में लगभग 2400 दिव्यांग मतदाता व 85 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 2100 मतदाता है। इन मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। इन मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म डी भरवाना सुनिश्चित करें, ताकि बाद में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदाताओं का मतदान करवाया जा सके।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष आयु पूरी कर चुके मतदाता, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता व कोविड मरीजों को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। एसडीएम मोहित महराणा ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन पात्र लोगों ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, वह अपना वोट बनवा सकते हैं।
एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आगामी एक सप्ताह के अंदर अनुपस्थित, मृतक मतदाताओं की सूची भिजवाना सुनिश्चित करें। महराणा ने एसडी महिला महाविद्यालय के सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारी व सुपरवाइजरों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी शानदार काम कर रहे हैं।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी चुनावी कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान करवा कर लोकतंत्र के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा जब भी चुनाव संबंधी कोई निर्देश दिए जाए तो वह इसी प्रकार से अविलंब सूचनाओं उपलब्ध करवाते रहें। जब भी किसी बैठक का आयोजन हो निर्धारित समय पर पहुंचे।















































