नायब सैनी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में किसानों के हक़ में तीन बड़े फैसले लिए हैं, पहला उनको 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन करने वाले 80 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जायेंगे, इसके साथ 1 जुलाई से किसान अपने ट्यूबवेल का लोड भी बढ़ा सकेंगे, इसके साथ ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्ट भी हो जायेगा, उसमे सोर ऊर्जा की शर्त हटा दी है, इसके अलावा सोर ऊर्जा के ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए पोर्टल भी खोला जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
किसानों के हक़ में नायब सरकार के 3 फैसले| मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन| Tubewell Connection| Kisan|
parmod kumar