300 रुपए सस्ता मिलेगा 14.2 KG का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, सरकार दे रही ज्यादा सब्सिडी

Parmod Kumar

0
629

हाल के दिनों में रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है। आंकड़े बताते हैं कि सात साल में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 kg) की कीमत दोदुना हो गई है। देश के अधिकांश राज्यों में एक सिलेंडर के लिए करीब 800 रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। बहरहाल, चिंता बढ़ाने वाली इन खबरों के बीच एक सुकून देने वाली खबर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने हाल ही में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 kg) पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ा दी है। इन रिपोर्ट्स की मानें तो ‘अब तक घरेलू रसोई गैस में एक सिलेंडर पर ग्राहकों को 153.86 रुपए दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 174.86 रुपए की सब्सिडी एक सिलेंडर पर मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 312.48 रुपए कर दिया गया है। यानी सब्सिडी मिल रही है तो रसोई गैस में एक सिलेंडर 300 रुपए सस्ता मिलेगा।’ LPG Subsidy पाने के लिए बैंक खाते और रसोई गैस कनेक्शन का आधार से लिंक होना जरूरी है। इसके बाद सरकार सब्सिडी की रकम सीधे खाते में ट्रांसफर कर देती है। सबसे पहले यह जांचें कि खाते में LPG Subsidy आ रही है या नहीं, यदि नहीं आ रही है तो कारण पता लगाएं और इसका लाभ उठाएं। रसोई गैस की कीमतों को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। आरोप है कि 7 साल में रसोई गैस के दाम दोगुना हो गए हैं। 1 मार्च 2014 को रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का दाम 410.5 रुपए पर था जो कि अब 819 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच चुका है। खास बात यह भी है कि इसके बाद भी साल दर साल घरेलू रसोई गैस की बिक्री बढ़ रही है। अप्रैल 2020 से लेकर फरवरी 2021 की अवधि में एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 10.3 प्रतिशत बढ़ी है।

LPG Subsidy आ रही है या नहीं, चेक करें

1. सबसे पहले Indane की आधिकारिक वेबसाइट http://mylpg.in/hindi/index.aspx पर जाएं।

2. होम पेज पर दिखाई दे रहे LPG सिलेंडर की तस्वीर पर क्लिक करें।

3. एक Complaint Box (शिकायत के लिए) खुलेगा, उसमें Subsidy Status लिखकर प्रोसेस पर क्लिक करें।

4. इसके बाद Subsidy Related (PAHAL) के बटन पर क्लिक करें।

5. स्क्रॉल करने पर Sub Category में कुछ नए ऑप्शन खुल जाएंगे।

6. उसी में ग्राहक को Subsidy Not Received पर क्लिक करना होगा।

7. क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा उस पर Subsidy Status Check करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे

8. पहला Registered Mobile Number और दूसरा LPG ID

9. अगर मोबाइल नंबर लिंक नही है तो ID का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा।

10. उस जगह पर गैस कनेक्शन की ID डालनी होगी, उसके बाद वेरिफाई करके Submit कर दीजिए, सब्सिडी से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ जाएगी।

LPG Subsidy न मिलने का सबसे बड़ा कारण होता है खाते का आधार से लिंक न होना। यह काम बहुत आसान है। बता दें, हर राज्य सरकार अलग-अलग LPG Subsidy देती है। जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपए से अधिक (पति और पत्नी की मिलाकर) है, उनको LPG सब्सिडी नहीं मिलती है।

देश के विभिन्न शहरों में रसोई गैस के दाम

दिल्ली 819 रुपए प्रति सिलेंडर

मुंबई 819 रुपए

कोलकाता 845 रुपए

चेन्नई 835 रुपए

बेंगलुरु 822 रुपए

लखनऊ 822 रुपए

भोपाल 825 रुपए

जयपुर 823

चंडीगढ़ 828.5 रुपए

पटना 828.5 रुपए

ईस्ट गारो हिल्स (मेघालय) 885 रुपए

श्रीनगर 935 रुपए

देहरादून 838 रुपए

कटक 846 रुपए

अहमदाबाद 833.5 रुपए

रायपुर 833.50 रुपए

रांची 876.5 रुपए

शिमला 863.5 रुपए

लद्दाख 1056.5 रुपए

अंडमान 895 रुपए

गोवा (पूर्वी) 833 रुपए

इंफाल (पूर्वी) 971 रुपए