हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को प्रदेश में 33 प्रतिशत राशन डिपो आवंटित करने का फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारकों को मोबाइल डिपो के माध्यम से उनके घर पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा और यह प्रक्रिया फरीदाबाद में शुरू हो गई है। वहीं, हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में आवंटित सभी राशन डिपो में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी होगी। इसके अलावा राशन डिपो के माध्यम से राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे उपायों पर उन्होंने कहा कि सात जिलों में राशन तौलने के लिए ई-वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं और फरीदाबाद तथा गुड़गांव जिलों में ई-वेंडिंग मशीनों को स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि 1.22 करोड़ लाभार्थियों, जिन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, की आधार कार्ड संख्या को केंद्र सरकार की ‘वन-नेशन, वन-राशन’ योजना के तहत जोड़ा गया है। बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग का कार्यभार भी हैं।