रेवाड़ी जिले में डेंगू के कारण हालात बिगड़ने लगे है। डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल अभी तक डेंगू के 370 मरीज मिल चुके है।
रेवाड़ी जिले में डेंगू के कारण हालात बिगड़ने लगे है। डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल अभी तक डेंगू के 370 मरीज मिल चुके है। पिछले 9 साल की बात करें तो ये सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू पर कंट्रोल करने के लिए सख्ताई शुरू कर दी है। डेंगू मच्छर का लार्वा पाए जाने पर 6 लोगों के चालान काटे हैं।
विशेषज्ञों ने बताया कि डेंगू के सामान्य लक्षणों में सिर दर्द, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी, आंखों के पीछे दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते होना मुख्य हैं। हेल्थ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह और दिनेश यादव ने बताया कि जहां भी केस मिल रहे हैं। वहां आसपास के घरों में भी फॉगिंग की जा रही है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
2 साल से लगातार बढ़ रहे केस
बता दें कि 2 साल से लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। साल 2021 में 306 केस मिले थे, जबकि साल 2022 में इनकी संख्या बढ़कर 324 हो गई। इस बार अक्टूबर में ही आंकड़ा 370 के करीब पहुंच चुका है।