विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा शहर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है और शहर की 38 कालोनियां नियमित हो सकती हैं। ऐसी कालोनियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हितों का ध्यान रखते हुए सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए नीतियां लागू कर रही है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ दिन पूर्व प्रदेश के 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 1507 और कॉलोनियों को 31 जनवरी 2024 तक नियमित कर दिया जाएगा। साथ ही गरीबों को भी सस्ते मकान मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें सस्ते ऋण भी दिए जाएंगे।
दूसरी ओर सिरसा नगरवासी विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से मिले और मांग की कि उन पर अवैध कालोनी की तलवार सदा लटकी रहती है, उनकी कालोनी को अप्रूवल दिलाई जाए। गोपाल कांडा ने इस मांग को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा और राजस्व अधिकारियों से भी बात की, विधायक गोपाल कांडा के अनुसार सिरसा नगर की 38 कालोनियों का मामला सरकार के समक्ष रखा गया था।












































