होम Haryana News ‘सिरसा में नियमित होंगी 38 कालोनियां’

‘सिरसा में नियमित होंगी 38 कालोनियां’

lalita soni

0
113

दूसरी ओर सिरसा नगरवासी विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से मिले और मांग की कि उन पर अवैध कालोनी की तलवार सदा लटकी रहती है, उनकी कालोनी को अप्रूवल दिलाई जाए। गोपाल कांडा ने इस मांग को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा और राजस्व अधिकारियों से भी बात की, विधायक गोपाल कांडा के अनुसार सिरसा नगर की 38 कालोनियों का मामला सरकार के समक्ष रखा गया था।