आरोपियों के पास से विदेशी करेंसी संग इंजेक्शन भी मिले हैं। जांच के लिए लैब भेजा गया है। धरे गए तस्करों में तीन यूपी के मुजफ्फरनगर और एक जिले के खंड साढौरा का रहने वाला है। करोड़ों में बरामद सांप की कीमत बताई जा रही।
हरियाणा के यमुनानगर जिले के खंड छछरौली में रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी करने में चार आरोपियों को वन्य प्राणी विभाग और छछरौली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। इस सांप की बाजार में कीमत करोड़ों रुपये है। धरे गए आरोपियों की पहचान साढौरा के पीरबोली गांव निवासी राम सिंह, मुजफ्फरनगर निवासी लाखन, कुलदीप शर्मा और मोहित के तौर पर हुई है। आरोपियों के पास से इंजेक्शन और कुछ विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप से कैंसर और कामोत्तेजना के लिए दवा बनाई जाती है, इसलिए इसकी कीमत अधिक होती है।
जानकारी के अनुसार, वन्य प्राणी विभाग को सूचना मिली थी कुछ लोग एक दुर्लभ जाति के सांप की तस्करी करते हैं जो छछरौली के त्रिकोणी चौक से होकर गुजरेंगे। इसके बाद हरकत में आई संयुक्त टीम ने चौक के आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी शुरू कर दी। इस दौरान जैसे ही यूपी नंबर की एक कार आई तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देखकर उसमें सवार चारों कार सवार घबरा गए। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद हुआ। इसके बाद चारों आरोपियों को सांप के साथ छछरौली थाने लाया गया, जहां से पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब मामले की सुनवाई कुरुक्षेत्र पर्यावरण कोर्ट में की जाएगी। इस संबंध में छछरौली थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपियों के पास से कुछ इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। साथ ही कुछ विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है।
सांपों की तस्करी में अब अंतरराष्ट्रीय तस्कर मुर्सलीन की तलाश में जुटी टीमें
बताया जा रहा है कि यमुनानगर में कांसापुर निवासी मुर्सलीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांपों की तस्करी करता है। उसके कहने पर ही साढौरा के रामसिंह ने अन्य आरोपियों को बुलाया था। इसी दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने चारों को काबू कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद अब पुलिस को मुर्सलीन की तलाश है।
करोड़ों में है बरामद किए गए सांप की कीमत : जयवेंद्र
वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक जयवेंद्र ने गुप्त सूचना के पुलिस की मदद से तस्करों को काबू किया गया है। उनके पास से रेड सैंड बोआ प्रजाति का सांप बरामद किया गया है, जो दुर्लभ प्रजाति का है। रेड सैंड बोआ एरिक्स जॉनी, जिसे आमतौर पर इंडियन सैंड बोआ भी कहा जाता है, एक गैर विषैली प्रजाति है जो भारतीय उपमहाद्वीप के शुष्क भागों में पाई जाती है। बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में है।