9 केंद्रों पर 10 बजे से 12 बजे तक 4 हजार विद्यार्थी देंगे पेपर, कड़ी चैकिंग होगी

Parmod Kumar

0
192

हरियाणा का हिसार शिक्षा विभाग आज जिले में 9 परीक्षा केंद्रों पर बुनियाद परीक्षा करा रहा है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसमें लगभग 4 हजार छात्र भाग लेंगे। राज्य सरकार द्वारा 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नेशनल टैंलेट सर्च एग्जाम, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना तथा सुपर-100 की तैयारी कराने के लिए परीक्षा ली जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि बुनियादी परीक्षा देने वाले किसी विद्यार्थी का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ है तो वह रजिस्ट्रेशन के दौरान आए मैसेज के आधार पर भी परीक्षा दे सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर तय समय से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बरवाला, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन हिसार, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय हांसी, आरोही मॉडल स्कूल उकलाना, अग्रोहा, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय आदमपुर, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय हिसार, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौंद तथा राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बास में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।