4 साल बेमिसाल: प्रदीप गोदारा बोले: किसानों के आंदोलन की आवाज बना सड़कनामा

Parmod Kumar

0
370
आप लोकप्रिय वेब चैनल दी सड़कनामा डॉट कॉम ने चार वर्ष सफलता पूर्वक पुरे कर लिए हैं, ये शुरुआत सितंबर 2017 में हुई थी, इस दौरान सड़कनामा की टीम ने हर वर्ग की आवाज को बेहतर तरिके से बुलंद किया, जनसमस्याओं, ग्राउंड रिपोर्ट, खेल खलियान, राजनीती से जुडी हर जानकारी, गांव-गुवाड़ की रिपोर्ट से आपको अवगत करवाया, दर्शकों का प्यार इसी तरह से मिलता रहे, ये कामना करते हैं, आगे भी आप अपने लोकप्रिय चैनल को इतना ही प्यार देते रहेंगे, एक बार फिर से बहुत सारा थैंक्यू. टीम सड़कनामा