40 फास्ट फूड चेन और रेस्तरां मालिकों के खाते से रकम उड़ाने वाला किशोर पकड़ा, इस तरह करता था ठगी

Bhawana Gaba

0
304

हरियाणा के हांसी में पुलिस ने एक ऐसे किशोर को गिरफ्तार किया है, जो फास्ट फूड चेन और रेस्तरां वालों को खाने के सामान की ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर उनके खाते से पैसे उड़ा लेता था। पुलिस उपाधीक्षक विनोद शंकर ने बताया कि इस किशोर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। विनोद शंकर के अनुसार किशोर ने स्वीकार किया है कि ठगी का काम वह एक और साथी से मिलकर करता था। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार, राजस्थान निवासी इस आरोपी किशोर की ठगी का तरीका यह था कि होटल मालिक से कहता था कि उसे उनके खाते में ऑनलाइन पेमेंट करना है। उनके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसे ओके करना होगा और उसके बाद वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा जो नंबर उसे देना है। जैसे ही ओटीपी किशोर के पास पहुंचता, सामने वाले के खाते से रुपये निकल जाते और आरोपी अपना फोन बंद कर देता। पुलिस के अनुसार, किशोर ने स्वीकार किया है कि वह महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों में करीब 40 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है