हजारों छात्रों के लिए चलेंगी 400 बसें,CET परीक्षा के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा!

parmodkumar

0
24

 हरियाणा ग्रुप सी सामान्य पात्रता परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित होगी। सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग दोनों दिन 400 बस चलाएगा। इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुग्राम समेत राज्य के अन्य शहरों में बस स्टैंड और अन्य जगह हेल्पडेस्क व सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

महिला उम्मीदवारों के लिए है ये सुविधा

महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिजन को भी फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। अब तक 5 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी बस में अपनी सीट बुक करा चुके हैं। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि गुड़गांव जिले के अभ्यर्थियों को फरीदाबाद जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से पर्याप्त संख्या में विशेष बसों का संचालन किया जाएगा, जिनकी समयसारिणी व रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है।

हरियाणा सीईटी बस बुकिंग कैसे करें?

अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से सीईटी के लिए फ्री बस सर्विस की बुकिंग कर सकते हैं। इसका लिंक हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा एक्टिव कर दिया गया है।

  • सबसे पहले हरियाणा परिवहन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट या सीधे hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025 लिंक पर जाएं।
  • यहां Advance Booking For CET 2025 के टैब पर क्लिक करें।
  • आपके सामने सुगम और सुरक्षित याक्षा-CET 2025 के नीचे पूरा फॉर्म दिखेगा।
  • अपनी सभी डिटेल्स जैसे पूरा नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, जेंडर, स्टार्टिंग प्वाइंट, एडिंग प्वाइंट, परीक्षा की तिथि, शिफ्ट जैसी जानकारी भरने के बाद सब्मिट कर दें।
  • आपकी बुकिंग हो जाएगी।

हरियाणा सीईटी फ्री सब सर्विस बुकिंग करने का लिंक- Hayana CET Exam 2025 Free Bus Service Advance Booking Link