डेब्यू मुकाबले में कई खिलाड़ी पर दबाव होता है। इसके बाद भी कई इसमें कमाल कर देते हैं। हम आपको आज डेब्यू टी20 में भारत के लिए मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।
देश के लिए डेब्यू करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इसके साथ ही डेब्यू मैच में हर खिलाड़ी दबाव भी काफी होता है। कई बार उनके सामने मंजे हुए खिलाड़ी आ जाते हैं। इशके बाद भी डेब्यू कर रहे कई खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। भारत के लिए कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने डेब्यू में छाप छोड़ी है। हम आपको आज भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में मेडल ओवर डालने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारत के लिए डेब्यू टी20 मैच में मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज अजीत अगरकर थे। 1998 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अगरकर ने 2006 में पहला टी20 खेला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला भारत का भी पहला टी20 मैच था। उन्होंने अपना पहला ही ओवर मेडन डाला था।
इस लिस्ट में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का भी नाम जुड़ गया है। बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में मयंक ने भारत के लिए डेब्यू किया। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 21 रन देकर एक विकेट लिया। मयंक छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए और पहला ही ओवर मेडन डाल दिया।