Sirsa के 5 MP भी चुनाव में उतरेंगे| पहली बार Vidhansabha चुनाव लड़ेंगे तंवर-सेलजा| Election 2024|

parmod kumar

0
57

सिरसा से सांसद रहे डॉ अशोक तंवर इस बार पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, उनको भाजपा टिकट देकर स चुनावी मैदान में उतार सकती है, 2009 से सांसद चुने गए , 2014 का चुनाव लड़े कांग्रेस से हारे, 2019 का चुनाव लड़े कांग्रेस से हारे, 2024 का चुनाव लड़े बीजेपी से हारे, अब पानीपत की इसराना सीट से दावेदारी जता रहे हैं, यहां से कृष्णलाल पंवार विधायक रहे हैं, जो अब राज्यसभा में हैं, इसके साथ दूसरी सीट नीलोखेड़ी है, ये जीटी बेल्ट की सीट है, यहां से निर्दलीय विधायक हैं धर्मपाल गोंदर जोकि बीजेपी को समर्थन कर रहे हैं, यहां से सेफ मानी जा रही है, इसके अलावा सिरसा से सांसद रही सुनीता दुग्गल की भी लॉटरी लगने वाली है, उनको भी बीजेपी इस बार टिकट देकर चुनाव लड़वाने के मूड में है, इसके साथ कहा ये भी जा रहा है कि जो अभी बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन, चुनाव प्रचार और घोषणा पत्र की कमिटी बनायीं है, उनमे उनको शामिल किया गया है, ऐसा होता नहीं है, लेकिन फिर भी उनको रतिया से चुनाव लडवाया जा सकता है, उन्होने सांसद बनने से पहले 2014 में रतिया विधानसभा का चुनाव लड़ा था और थोड़े से मार्जिन से चुनाव हार गयी थी, उनको हारने वाले प्रोफेसर रविंदर सिंह बलियाला भी अब बीजेपी में हैं, वो हरियाणा अनुसूचित जाती आयोग के चेयरमेन हैं, इससे पहले सुनीता दुग्गल भी चेयरपरसन रही हैं, अभी उनका टिकट काट दिया था, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने रानियां रैली में ऐलान कर दिया था कि उनको मौका दिया जायेगा| तीसरा चेहरा सिरसा से सांसद कुमारी सेलजा, जो विधानसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं, इससे पहले उन्होने कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा, उन्होने अपनी इच्छा भी जताई है, कि वो चुनाव लड़े, सीएम का चेहरा भी मानी जा रही है, कुमारी सेलजा, उन्होने खुद भी एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हरियाणा का सीएम दलित क्यों नहीं हो सकता, दूसरा हरियाणा को पहली महिला सीएम भी मिल जाएगी, कुमारी सेलजा की पहली पसंद उनकी अपनी पैतृक सीट उकलाना रहेगी, क्योंकि इस सीट पर कोई बड़ा चेहरा मैदान में नहीं उतरता है, यहां से जेजेपी के विधायक थे, अनूप धानक| उनकी जबरदस्त खिलाफत है, कांग्रेस का ऊपर हेंड हैं, इसके अलावा कोई दूसरी सीट होगी तो वो रतिया भी हो सकती है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में उनको यहां पर बड़ी लीड मिली है, करीब 40 हजार से यहां से चुनाव कुमारी सेलजा जीती हैं, सिख बाहुल्य किसानी क्षेत्र है, अगर ऐसा होता है तो ये दोनों दिग्गज महिलाये भले ही सिरसा लोकसभा 2024 आमने सामने नहीं लड़ पायी हों मगर दोनों के चुनाव में उतरने पर रतिया सीट हॉट जरूर कहलाएगी, चौथा नाम है, चरणजीत सिंह रोड़ी वो भी सिरसा के सांसद रहे हैं, 2014 में उन्होने डॉ अशोक तंवर को हराया था, उसके बाद 2019 में बुरी तरह से हार गए, 2024 में सिरसा से फिर चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन कुमारी सेलजा मैदान में आ गयी, अब विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है, कालांवाली भी आरक्षित सीट है लेकिन यहां से पहले ही शीशपाल केहरवाला कांग्रेस के विधायक हैं, इसलिए सीट बदलने के मूड में चरणजीत सिंह रोड़ी रतिया चले गए हैं, उनको भरोसा है कि कुमारी सेलजा उनको टिकट दिलवा देगी और लोकसभा में मिले एकतरफा माहौल और लहर में उनकी नैया पार हो जाएगी| पांच नाम है डॉ सुशिल इंदोरा, ये भी दो बार सिरसा के सांसद रहे हैं, इनलो की टिकट पर, एक बार ऐलनाबाद से इनेलो के विधायक बने, बाद में कांग्रेस में चले गए, 2009 में कांग्रेस से कालांवाली का चुनाव लड़ा, चरणजीत रोड़ी से हार गए, फिर 2014 में लोकसभा का चुनाव हजका और बीजेपी के गठबंधन से लड़ा जीत नहीं पाए, फिर चरणजीत रोड़ी से हार गए, उसके बाद विधानसभा चुनाब फतेहाबाद से बसपा की टिकट पर लड़ा मात्र एक हजार वोट आये, उसके बाद सिरसा के सांसद रहे हेतराम के साथ मिलकर आपणी पार्टी बनाई, राजस्थान भी चले गए, वहां भी दाल नहीं गली तो फिर वापिस हरियाणा कांग्रेस में आ गए, 2024 में सिरसा से कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे लेकिन बात नहीं बनी, अब फिर नरवाना से विधानसभा की टिकट की ट्राई में हैं, उनको लगता है कि यहां से कांग्रेस 15 हजार वोट से जीती है, उनकी नैया पार हो जाये, खैर कांग्रेस की टिकट किसे मिलती है, उसके बाद ही कुछ कहा जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार|